Monday, December 26, 2022

रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के अथक प्रयासों से निपनिया-तमरा व्हाइट टाइगर सफारी रोड निर्माण को मिली हरी झंड़ी

 *रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के अथक प्रयासों से व्हाइट टाइगर सफारी रोड निर्माण को मिली हरी झंडी*

    

निपनिया-तमरा व्हाइट टाइगर सफारी मार्ग

रीवा..! रीवा के लोकप्रिय विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल के अथक प्रयासों से व्हाइट टाइगर सफारी मार्ग को निपानिया तिराहे से तमरा मार्ग को प्रशासकीय स्वीकृति लोक निर्माण विभाग की    वित्तीय व्यय समिति द्वारा हरी झंडी मिल गई । राज्य शासन द्वारा 18/11/2022 को अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग के अध्यक्षता में व्यय समिति द्वारा बैठक में अनुमोदन अनुसार रीवा जिले के निपानिया तिराहे मार्ग से तमरा मार्ग व्हाइट टाइगर सफारी मार्ग जिसकी लंबाई 12.84 किलोमीटर जिसकी लागत 2435.36 चौबीस करोड़ पैतीस लाख छत्तीस हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

 भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा नेता प्रबोध व्यास,जिला कार्य समिति सदस्य तरुरेन्द्र शेखर पांडेय,उपेन्द्र चंद्र दुबे, गोपाल दास माझी,भाजपा नेत्री उषा शर्मा,कपिल देव पांडेय दीपू, डॉ सी एल रावत,शिवाकर कुशवाहा राजू,पूर्णिमा रावत,पवन तिवारी प्रकाश पाठक ओमनारायण तिवारी जीवनलाल साकेत रजनीश बारी उमेश प्रजापति,हिफजूल सिद्दीकी, राजू मिश्र मंडल अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी कमला बरगाही सहित अन्य भाजपा नेताओं ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि यह रोड भाजपा सरकार में ही बनी थी

 लेकिन अधिक लोड बालू के हाइवा अधिक निकलने के कारण यह रोड काफी खराब हो गई थी जिस पर रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल जी की नजर पड़ी और उन्होंने तुरंत इस पर पहल की और तुरंत 25 करोड़ रुपये की लागत से व्हाइट टाइगर सफारी रोड को निर्माण होने जा रहा है यह रोड व्हाइट टाइगर सफारी को जाती है और यह रोड रिंग रोड फेस 2 से भी मिल जाएगी यह रोड बन जाने से निपनिया रौसर तमरा का विकास तेजी से होगा।भाजपा सहित  निपनिया-तमरा व्हाइट टाइगर सफारी रोड के रहवासी अपने ऐसे जुझारू नेता के प्रति आभार व्यक्त करते है।

@CMMadhyaPradesh

@rshuklabjp 

@NSinghMLABJP

#निपनिया_तमरा_मार्ग

#Nipaniya_Tamra_Road 

#white_Tiger_safari_road_rewa

#whitetigersafariroad



-✍️ पं. पंकज द्विवेदी, संचालक ब्लॉग 

VINDHYA PRADESH THE LAND OF WHITE TIGER


Thursday, March 31, 2022

पडुई हनुमान मंदिर तमरा में श्री रामचरित मानस पाठ एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

 

चैत्र नवरात्र के अवसर पर पडुई हनुमान मंदिर तमरा में श्री रामचरित मानस पाठ एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

 

- :: कार्यक्रम विवरण :: -

श्री रामचरित मानस पाठ प्रारंभ-

         04/04/2022

श्री रामचरित मानस समापन एवं भंडारा- 

         05/04/2022

 - :: कार्यक्रम स्थल :: -

 पडुई हनुमान मंदिर तमरा व्हाइट टाइगर सफारी रोड़ जिला- रीवा,विंध्यप्रदेश

 आप सभी अतिथियों का स्वागत है  



निवेदक - पंडित श्री रामकुशल प्रसाद द्विवेदी एवं समस्त द्विवेदी ( बेलौन्हा ) परिवार

https://youtu.be/Qizs7tggPa0




✍️✍️ - पंडित पंकज द्विवेदी,संचालक ब्लॉग

PADUI HANUMAN MANDIR TAMRA 

एवं

VINDHYA PRADESH THE LAND OF WHITE TIGER  

Tuesday, September 7, 2021

पडुईनाथ हनुमान मंदिर में जो सच्चे मन से मन्नत माँगता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। पडुई हनुमान मंदिर तमरा रीवा / Story of Padui nath Hanuman Mandir Tamra ,History of Padui hanuman mandir Tamra Rewa

 

पडुई हनुमान मंदिर तमरा रीवा 

पडुईनाथ हनुमान मंदिर तमरा


पडुई हनुमान मंदिर में जो सच्चे मन से मन्नत माँगता है उसकी मनोकामना पूरी होती है 


पडुई तालाब में खुदाई के दौरान हनुमान जी की मूर्ति मिली थी 



पडुई नाथ हनुमान मंदिर  रीवा जिले से 12 कि. मी. दूर  तमरा गाँव  (रीवा-मुकुंदपुर रोड) में स्थित है ।

मंदिर की स्थापना बेलाउन्हा द्विवेदी परिवार द्वारा  आज से लगभग 100 साल पहले की गई थी। पंडित रामकुशल द्विवेदी जी बताते है कि  हनुमान जी के मूर्ति को पडुई तालाब की खुदाई के दौरान मिले लेकिन हनुमान जी के मूर्ति को कई लोगो ने निकालने की कोशिश की लेकिन नही  निकाल पाये एवं क्रेन बुलाया गया उससे भी नही निकले,

पडुई तालाब तमरा


तब हमारे परिवार की लक्ष्मीनिया दाई  ने कहा कि अगर सच मे बजरंगबली हो तो निकल आओ फिर लक्ष्मीनिया दाई ने अपने पुत्र को बोली कि मूर्ति उठाओ फिर उनके पुत्र ने  अकेले मूर्ति को निकाल कर तालाब के मेढ़ में रख दिये और वही मूर्ति को स्थापित कर दिये फिर वहाँ कुछ समय बाद बेलाउन्हा द्विवेदी परिवार द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया ।



पडुई हनुमान मंदिर में चमत्कार भी हुआ



पंडित रामकुशल द्विवेदी जी बताते है कि एक बार हनुमान मंदिर में भंडारा हो रहा था और भंडारा के लिए प्रसाद बन रहा था आधा प्रसाद बनने के बाद पूड़ी बनाने का डालडा खत्म हो गया फिर लोगो ने हनुमान जी का नाम लेकर बोले कि भगवान रक्षा करना फिर आधे लीटर डालडा में 25 किलो आटा की पूड़ी बन गयी और सबको प्रसाद मिला एवं हनुमान जी ने भक्तो की रक्षा किए।



यहाँ मकर संक्रांति में मेला लगता है


पडुई हनुमान मंदिर में हर साल मकर संक्रांति में मेला लगता है जिसमे आसपास के गाँव के बहुत लोग आते है जिससे बहुत भीड़ रहती है एवं हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति के एक दिन पहले रामचरित मानस का पाठ शुरू होता है जो मकर संक्रांति को समाप्त होती है एवं भंडारा का आयोजन होता है ।  भंडारा में कढ़ी-भात का  भोग भगवान को   लगता है फिर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता है। 



पडुई हनुमान मंदिर में भगवान राम जी , माँ सीता जी एवं भगवान लक्ष्मण जी की मूर्ति  ऊपर गुम्बद में स्थापित है जिनको शुक्ला परिवार द्वारा निर्माण कराया गया ।




पडुई हनुमान मंदिर में अभी कुछ साल पहले द्विवेदी परिवार द्वारा मानस करने हेतु हाल का निर्माण कराया गया जिससे जो  मानस करने में बैठने की  दिक्कत होती थी वो अब दूर हो गयी है ।


पडुई हनुमान मंदिर का फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/Padui-Hanuman-Mandir-Tamra-100683085684072/


#पडुई_हनुमान_मंदिर_तमरा

#पडुईनाथ_हनुमानजी

#Paduihanumanmandir

#Paduihanumanmandirtamra

#Tamra(basi)

#whitetigersafari

#Rewa

#Rewatourism

#रीवा_धार्मिक_स्थल

#धार्मिक_स्थल_रीवा

#हनुमानजी

#Hanumanji

#बजरंगबली

#Bajrangbali

#Marutinandan

#whitetigersafarimukundpur

#Religious_Place

#Tamra

#तमरा

#Vindhyapradesh

#DekhoApnaVindhyaPradesh

#Vindhyatourism

#विंध्यप्रदेश

@vindhya pradesh the land of white tiger



✍️✍️-पंडित पंकज द्विवेदी  संस्थापक ब्लॉग

           पडुई हनुमान मंदिर तमरा रीवा  एवं  VINDHYA PRADESH THE LAND OF WHITE TIGER

Monday, November 25, 2019

Tamra rewa [तमरा रीवा]

TAMRA REWA -

 Tamra is a village in huzur tehsil,Rewa district madhya pradesh india.its a Rewa division,located 12 km south of Rewa city by Nipania-Tamra Road,satna 51 km to the east of district and 478 km from the state capital bhopal.tamra pincode is 486006.the head post office is at chorahta.

The nearest village are bansi(2km),amiri ti(3km),mukundpur(1.5km),govind garh(10km),rausar(6km),nipaniya(11 km),

The nearest cities are Rewa,satna,sidhi,singrauli,shahdol, allhabad,govindgarh,maihar,chitrakoot etc. The local language are hindi and bagheli

TOURIST PLACE

1. Padui hanuman mandir Tamra





2. Devi dai mata mandir
3.world first  White tiger safari mukundpur(near1.5 km)


SCHOOL -


1. Govt. Primary school aspatal tola Tamra

2.Govt. prathmik school Tamra(tamri)


Nearest town- mukundpur (5 k.m.) etc.
Nearest railway station  Rewa (13km)


-पंडित पंकज द्विवेदी

रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के अथक प्रयासों से निपनिया-तमरा व्हाइट टाइगर सफारी रोड निर्माण को मिली हरी झंड़ी

 *रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के अथक प्रयासों से व्हाइट टाइगर सफारी रोड निर्माण को मिली हरी झंडी*      निपनिया-तमरा व्हाइट टाइगर सफारी मार्ग...